
उमरिया। जिले में फिर टाइगर अटैक हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछखेता में चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें प्रेम सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर और पुलिस भी मौके पर पहुंचे गए हैं। जिले में बाघ के हमले से लगातार लोगों की मौत हो रही है। बाघ बीते तीन माह में 5 लोगों पर हमला कर चुका है।
झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर किया हमला
मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछखेता में चरवाहे पर टाइगर ने हमला किया है। इस घटना में चरवाहे प्रेम पिता बाबू लाल सिंह (55) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर मौके पर पार्क अमला पहुंचा और जरूरी कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार की दोपहर 2 बजे मछखेता गांव से सटे मझिहारी हार में हुए इस हादसे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर अचानक हमला कर दिया। बुजुर्ग को बचने का मौका ही नहीं मिला और बाघ का शिकार बन गया। देखें वीडियो…
https://x.com/psamachar1/status/1721872237358452797?s=20
2 अक्टूबर को एक को उतारा मौत के घाट
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र में बाघ ने 2 अक्टूबर को एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक का नाम घाट के निवासी राममिलन चौधरी पिता सेमली चौधरी (उम्र 64 वर्ष) है। मृतक जंगल की तरफ गया हुआ था, तभी रास्ते में बाघ मिला और उसने राममिलन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सितंबर में हुईं तीन घटनाएं
- बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र, पतौर वन परिक्षेत्र में सितंबर माह में तीन दिनों तक लगातार बाघ किसी न किसी को घायल किया। 17 सितंबर को पतौर रेंज के बकेली बीट के अमराडंडी हार पीएफ 191 में बाघ ने चरवाहे बद्री यादव उम्र 70 वर्ष को घायल कर दिया था।
- वहीं 18 सितंबर को वन परिक्षेत्र पतौर के पतौर ए बीट के बंदरछुई हार के पीएफ 407 में 18 वर्षीय श्याम किशोर पाल को बाघ ने घायल कर दिया था।
- 20 सितंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अतंर्गत आने वाले ग्राम बमेरा में घर से लगी हुई गौशाला में बंधी भैंस पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया और उसे खाने लगा। उसी दौरान भैंस की आवाज सुनकर 60 वर्षीय कम्मा यादव बाहर निकले तो बाघ ने उनपर हमला कर दिया था। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं थम रहा बाघ का आतंक, हमले में एक और व्यक्ति की मौत