इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में NSUI ने सीएम का पुतला जलाने की कोशिश की, प्रदर्शन के समय पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमा-झटकी

उज्जैन। एनएसयूआई द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की गई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि बीते दिन इंदौर में NSUI द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने से कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे।

इसके विरोध में आज उज्जैन में एनएसयूआई द्वारा शहीद पार्क पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की घोषणा की गई थी। जिसको देखते हुए यहां पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। शाम को कार्यकर्ता तय समय पर शहीद पार्क पहुंचे और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर छीना-झपटी हुई। जिसके चलते पुतले तार-तार हो गए और कार्यकर्ता पुतला दहन नहीं कर सके।

 

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : MP में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर, रैली निकालकर जताया विरोध; बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button