ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर की बात, भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत है। इस दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और गहरा करने की बात कही। ट्रंप के शपथ ग्रहण के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और पीएम मोदी की शुभकामनाओं की चिट्ठी उन्हें सौंपी।

दोनों नेताओं ने आगामी क्वॉड बैठक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की सहमति जताई।

‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ की यादें ताजा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दोस्ताना रिश्ते 2019 के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम और 2020 के ‘नमस्ते ट्रंप’ दौरे के दौरान पूरी दुनिया ने देखे थे। सितंबर 2019 में टेक्सास में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। इसके बाद फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप भारत आए, जहां गुजरात के अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते हुए थे मजबूत

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीतियों पर काम किया। अमेरिका ने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में भारत का समर्थन किया।

साथ ही, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के तहत पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने के मुद्दे पर भी ट्रंप प्रशासन ने भारत का साथ दिया।

दूसरे कार्यकाल में क्या हैं उम्मीदें

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और विज्ञान-तकनीक के क्षेत्रों में नए समझौते होने की उम्मीद है। वैश्विक मंच पर दोनों देशों की साझा भूमिका को लेकर भी नई संभावनाएं बन रही हैं।

ये भी पढ़ें- कोल्डप्ले के स्टार सिंगर क्रिस मार्टिन पहुंचे महाकुंभ, गंगा में लगाएंगे डुबकी, गर्लफ्रेंड डकोटा संग भगवा वेशभूषा में आए नजर

संबंधित खबरें...

Back to top button