
पीपुल्स यूनिवर्सिटी में कल्चरल क्लब द्वारा बॉलीवुड स्टाइल सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपुल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हरीश राव विशेष रूप से उपस्थित थे। डांस प्रतियोगिता में पीपुल्स यूनिवर्सिटी की सभी संघटक इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूवर्क भाग लिया। बॉलीवुड के हिट डांस ‘जब भी कोई लड़की देखें मेरा दिल दीवाना बोले ओले ओले ओले….’ ‘डियर होता होता होता है कई बार है…’ ‘घूमर घूमर घूम रे…’ ‘शरारा शरारा…’ ‘तारे जमीन पे…’ ‘आंख मारे ओ लड़की आंख मारे…’ ‘कजरारे कजरारे…’ पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बॉलीवुड स्टाइल सोलो डांस में छात्र-छात्रों की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
इसमें पीसीडीएस के रजत शर्मा ने पहला स्थान, पीआईएमआर के अमित सोनार ने दूसरा और एसओपीआर के गौरी मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही सुहानी शर्मा, कनक राजपूत, कृतिका वर्मा, सपना कुशवाहा, नम्रता कुमारी आदि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विवि की और से सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया गया। संजय सिंह राजपूत, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पीपुल्स यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक क्लब समन्वयक ईशा गंजू द्वारा इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया गया।