भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दिल्ली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

भोपाल। मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दिल्ली पहुंचे। जहां बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें कि कल दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान आना था, लेकिन वो नहीं पहुंच सके। उनके स्थान पर गृह मंत्री बैठक में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का दिग्विजय सिंह पर हमला, बोले- जम्मू कश्मीर में पकड़े गए पत्थरबाजों को ट्रेनिंग देने का काम

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक है

गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। जिसमें शामिल होने के लिए बुधवार को मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुंच चुकें है। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सौजन्य भेंट की। बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था, लेकिन उनका लू लग गई है। लू लगने के बाद सीएम के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button