इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore news : चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले थे आरोपी, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि सूने मकान में चोरी की वारदात कर आरोपियों द्वारा सोने चांदी के जेवर सहित 350000 रुपए चोरी कर आरोपी फरार हो गए हैं। समय रहते पुलिस को सूचना मिली जहां पर पुलिस द्वारा लगातार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। महज 6 घंटों के अंदर ही आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है।

आरोपी वारदात करने के बाद अशोकनगर भागने की फिराक में थे, जहां पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर लगातार पुलिस जवानों के पास आरोपियों के फुटेज भेजे गए और घटना करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पकड़ा

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित सुनिधि नगर एवं शांति नगर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही थी। पुलिस को 27 तारीख को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात कर एरोड्रम थाना क्षेत्र से फरार हुए हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन अज्ञात बदमाश घटना के बाद बस स्टेशन की ओर भागते हुए बाइक से दिखाई दिए, जहां पर हुलिए के आधार पर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें अरविंद लोधी व उसका साथी पुष्पेंद्र भूरिया, निलेश काला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने शहर में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ सोना चांदी और रुपए भी बरामद हुए हैं।

सही समय पर जानकारी देने से पकड़ाया आरोपी

डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना था कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में जैसे ही फरियादी के घर चोरी की वारदात हुई थी। उसने तुरंत एरोड्रम थाने पर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही इलाके में सीआई सेल के सभी जवानों को सक्रिय कर दिया गया था। इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे, उसमें से ही यह बाइक चोर बदमाश बस स्टैंड की ओर रवाना होते हुए दिखाई दिए।

बस का इंतजार कर रहे थे आरोपी

आरोपी विजय नगर चौराहे के समीप अशोकनगर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे और कुछ देर अधिक हो जाती तो शायद यह आरोपी शहर से बाहर फरार हो जाते हैं। वहीं इनका एक साथी गोलू चोरी का सामान बस में लेकर जाने वाला था। लेकिन, एक आरोपी के पकड़ आने के बाद पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में चाकूबाजी की घटना : घायल थाने पहुंचा तो पुलिस ने कहा- अस्पताल जाओ हम आते हैं; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button