
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना अंतर्गत रेवती कस्बे के कोलनाला के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक लेखपाल समेत दो लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में बैरिया तहसील में लेखपाल शिवमंगल राम (56) और अमन (17) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) रेवती पहुंचाया, जिसमें शिवमंगल राम व अमन की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें…
I.N.D.I.A नेताओं की कल सुबह 11:30 बजे वर्चुअल बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी चर्चा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं की कल यानी कि शनिवार सुबह 11:30 बजे वर्चुअली बैठक होगी। I.N.D.I.A. की इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही I.N.D.I.A के संयोजक के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम.के स्टालिन, नीतीश कुमार समेत 14 पार्टियों के नेता शामिल होंगे।