भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की बैरसिया नगर पालिका पर BJP का कब्जा, पूर्व विधायक की बहू बनी निर्विरोध अध्यक्ष

भोपाल। राजधानी की बैरसिया नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। यहां पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह की बहू और वार्ड 8 से बीजेपी पार्षद तनुश्री सिंह राठौड़ निर्विरोध बैरसिया नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई हैं। युवा नेता कुलदीप सिंह राठौड़ और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई।

ऐसे हुआ निर्विरोध चुनाव

अध्यक्ष पद चुनाव के लिए केवल दो ही नाम निर्देशन प्राप्त हुए थे। बीजेपी प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस के प्रस्तावक और समर्थक के हस्ताक्षर पर आपत्ति ली थी। जिस पर एसडीएम द्वारा दोनों को उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन नियत समय में दोनों उपस्थित नहीं हो पाए, जिस कारण से चुनाव निर्विरोध हो गया।

मंत्री और विधायक रहे मौजूद

इधर, उपाध्यक्ष के लिए दो से तीन लोग मैदान में है। बैरसिया में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। बीजेपी के 18 पार्षदों में से 9 पार्षद जीते थे। जीत की घोषणा के बाद एसडीएम ने जीत का प्रमाण-पत्र दिया। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री समेत अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कल, भोपाल में 6 और जबलपुर में 7 अगस्त को मेयर लेंगे शपथ; CM शिवराज और कमलनाथ होंगे शामिल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button