
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (60) अपनी 55 वर्षीय गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी करने जा रहे हैं। यह शादी बहुत ही भव्य रूप में होगी, जो 28 दिसंबर को कोलोराडो के एस्पेन में होगी। इस पर करीब 600 मिलियन डॉलर (5000 करोड़ रुपए) खर्च होने का अनुमान है।
शादी के लिए हैं खास इंतजाम
शादी का आयोजन केविन कॉस्टनर के 160 एकड़ के वीआईपी रेंच पर होगा। शादी से पहले का सेलिब्रेशन 26 और 27 दिसंबर को मशहूर पॉश सुशी रेस्तरां मात्सुहिसा में होगा, जिसे खासतौर पर इस आयोजन के लिए बुक किया गया है।
हाई-प्रोफाइल गेस्ट होंगे शामिल
शादी में बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्रिस जेनर जैसे हाई-प्रोफाइल गेस्ट शामिल हो सकते हैं। ये गेस्ट अगस्त 2023 में इटली में हुई उनकी सगाई पार्टी में भी मौजूद थे।
खास अंदाज में किया था प्रपोज
बेजोस ने अपने सुपरयॉट पर लॉरेन सांचेज को हार्ट-शेप्ड अंगूठी के साथ प्रपोज किया था। अंगूठी में 20 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ था। सांचेज एक ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट, हेलिकॉप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं।
तलाक के बाद बना नया रिश्ता
बेजोस और सांचेज ने 2019 में अपने-अपने पार्टनर्स से तलाक लिया था। बेजोस ने 25 साल बाद अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट से अलग होने का फैसला किया था, जिनसे उनके तीन बेटे और एक गोद ली हुई बेटी है।
20.26 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ
जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 20.26 लाख करोड़ रुपए है। वह अमेजन के अलावा वाशिंगटन पोस्ट के मालिक और ब्लू ओरिजिन नामक स्पेसफ्लाइट सेवा के फाउंडर भी हैं।