
ग्वालियर। जिले के भितरवार इलाके के करहिया थाना क्षेत्र के दुबहई में मंगलवार की रात 7 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद मासूम का शव झाड़ियों में फेंक दिया। आधी रात पुलिस ने खेत से बच्ची का शव बरामद किया।
यह जघन्य वारदात घटना करहिया थाना इलाके के ग्राम दुबही में हुई। यहां सोमवार की रात गांव में जनवेद शाक्य के यहां बेटी की शादी थी। रात को जब बारात निकल रही थी तभी 7 साल की बच्ची भी उसे देखने के लिए तैयार होकर निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। घर वालों ने सोचा कि वह शादी में ही खेल होगी। लेकिन, जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची तो सब लोग उसे मंगलवार को खोजने निकले। दिन भर की खोजबीन के बाद रात में उसका शव गांव के बाहर कमल सिंह जाटव के खेत में पड़ा मिला। शव को घास से ढंककर रखा गया था।
#ग्वालियर : 7 वर्षीय मासूम के #अपहरण के बाद की गई हत्या, खेत में मिला शव। देर रात बच्ची के घर से गुम हो जाने के बाद परिजनों ने करहिया थाने में की थी शिकायत।#MPNews #PeoplesUpdate @DGP_MP #Crime @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/PAjAJmANHS
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 8, 2023
सख्ती से पूछताछ हुई तो कबूला सच
लापता बच्ची के परिजनों को लोगों ने बताया कि बच्ची को पड़ोस में रहने वाले शेरू जाटव के साथ देखा गया था। इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश की और शेरू जाटव को दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त शेरू नशे में धुत था। सख्ती से पूछताछ की गई ताे उसने बच्ची की रेप के बाद हत्या करने की बात कबूल ली। उसने बताया कि बच्ची का शव खेत में झाड़ियों में पड़ा हुआ है। उसके बाद परिवार जनों को पुलिस खेत में पहुंची तो नाबालिग बच्ची का शव गाड़ियों से ढंका हुआ खेत में पड़ा हुआ था। ग्रामीण एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि बच्ची के साथ आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर खेत में फेंक दिया है।