
हेमंत नागले, इंदौर। मानपुर के नंदालाई घाटी के समीप एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है। इससे पहले इंदौर के समीप महू आर्मी एरिया में भी टाइगर का मूवमेंट कैमरे में कैद होने के बाद वन विभाग लगातार अलर्ट पर है। अधिकारियों को मानना है कि महू के पास टाइगर का मूवमेंट दिखने से वह जंगल की ओर जाते हुए दिखाई दिया है। इस कारण से वन विभाग की चिंताएं कम है, लेकिन महू में दिखे टाइगर को अभी भी वन विभाग द्वारा खोजा जा रहा है।
जंगल की ओर जाते दिखा टाइगर
डीएफओ नवीन पंडवा ने बताया कि इंदौर शहर से 24 किलोमीटर दूर आर्मी परिसर के पास 1 महीने से बाघ के मूवमेंट दिखाई दे रहे थे। लेकिन, बुधवार दोपहर को मानपुर रेंज के समीप बाघ का मुंह दिखाई देने के बाद ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जो कि वन विभाग के पास भी पहुंचा है।
#इंदौर : मानपुर के नंदलाई घाटी के पास एक बार फिर #टाइगर का मूवमेंट #कैमरे में कैद हुआ। वन विभाग अलर्ट पर, इससे पहले इंदौर के समीप महू आर्मी एरिया में भी टाइगर का मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ था, देखें #VIDEO @minforestmp #Tiger #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8YvXnBrwty
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
इस पर वन विभाग की टीम द्वारा टाइगर को लेकर इलाके में सर्चिंग की गई। वहीं टाइगर जंगल की ओर जाते दिखाई देने से वन विभाग की परेशानी कम हो चुकी है और वन विभाग का कहना है कि टाइगर जंगल में जा रहा है। इससे आम जनता को कोई खतरा नहीं है और यह एक राहत की बात है।
8 मई को आर्मी एरिया में दिखे टाइगर का नहीं चला पता
वन विभाग की मानें तो 8 मई को आर्मी एरिया में टाइगर दिखाई दिया था। इसके बाद वन विभाग और आर्मी के अधिकारियों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। लेकिन, उसके कोई भी अब तक संकेत नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर : महू आर्मी एरिया में दिखा बाघ का मूवमेंट, सेना और फॉरेस्ट की टीम हुई सक्रिय; रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी