
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के मेखला रिसॉर्ट में युवती का शव मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया है। रिसॉर्ट के कमरे में सिरफिरे आशिक ने युवती का धारदार हथियार से गला रेता, फिर वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक यह कहते हुए भी दिख रहा है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’। वीडियो में युवती खून से लथपथ तड़पती हुई दिखाई दे रही है, युवती की सांसें चल रही हैं।
#जबलपुर: प्रेमिका की हत्या करने के बाद सनकी आशिक ने बनाया #वीडियो, मेखला रिसोर्ट हत्या कांड में सनकी आशिक का खूनी #वीडियो आया सामने।#Murder #Resort #Girl #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/70C4yycdKX
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 11, 2022
बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे आशिक ने बेवफाई होने का हवाला दिया है। धारदार हथियार से युवती की हत्या की गई थी। हत्या के 4 दिन बाद शुक्रवार सुबह वारदात का एक वीडियो सामने आया है। युवक मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर-5 में हत्या का वीडियो बनाते हुए गुस्से में कहता है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। वीडियो में पंजाबी गाना भी सुनाई दे रहा है।

युवक ने इंस्टाग्राम पर डाले फोटो
पुलिस के मुताबिक, 21 साल की शिल्पा झारिया मंगलवार को जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के एक कमरे में मृत मिली थी। युवती की मौत के 4 दिन बाद भी उसका सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट हो रहा है। मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। जिन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। कुछ समय बाद ही 2 नए फोटो फिर से अपलोड किए गए। इसमें होटल के कमरे में युवक-युवती नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने वीडियो सोशल इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया था, जिसे पुलिस ने डिलीट करवा दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
आरोपी गुजरात का रहने वाला
आरोपी युवक ने रिसॉर्ट में अपना नाम अभिजीत पाटीदार और पता अहमदाबाद के कृष्णा अस्पताल मानसी रेजीडेंसी बताया था। उसने यही आईडी भी रिसॉर्ट में दी थी। जांच में यह बात भी सामने आई कि रविवार को रिसॉर्ट पहुंचने के बाद आरोपित और युवती ने कमरा बुक किया और उसके बाद होटल में बैठकर खाना खाया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
पुलिस को पता चला है कि आरोपित युवक ने कोतवाली में गल्ला व्यापारी मनीष चिमनानी से आठ लाख 60 हजार रुपए की ठगी की थी। मामले की रिसॉर्ट कोतवाली में दर्ज है। कोतवाली पुलिस के पास मौजूद आरोपी के सीसीटीवी फुटेज भी तिलवारा थाना पुलिस ने जुटा रही है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, दो दिन पहले युवक के साथ आई थी रिसॉर्ट, जानें पूरा मामला