
जबलपुर में आईएसबीटी बस स्टैंड के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस इंदौर से चलकर जबलपुर पहुंची थी। बस सड़क किनारे खड़ी हुई तो लोगों ने उससे धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में बस का टायर धू-धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग को बुझाया गया।
#जबलपुर के दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल के सामने एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस #इंदौर से #जबलपुर पहुंची थी और यात्रियों को उतारकर दीनदयाल चौक स्थित नेमा हॉस्पिटल की ओर जा रही थी। आग लगने का कारण टायर फटना बताया जा रहा है। #BurningBus #JabalpurNews #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Rk05AIsyQH
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2022
इंदौर से आई थी बस
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से जबलपुर बस के आने के बाद सड़क किनारे यात्री उतर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने देखा कि बस के टायर से धुआं निकल रहा है। तुरंत ही सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बस का टायर आग पकड़ चुका था।
बस में बैठे थे 30-40 यात्री
बताया जा रहा है कि संभवत टायर के गर्म होने के चलते उसमें आग लग गई थी। बस में करीब 30 से 40 यात्री बैठे हुए थे। सभी आईएसबीटी स्टैंड में बस से उतर रहे थे। फिलहाल आग पर काबू पूरी तरह से पा लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : निगम हेड क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर लगी आग, उसी बिल्डिंग में मेयर ले रहीं थीं पहली बैठक