भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में हादसा : खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत; 35 से ज्यादा घायल

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, 35 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीण और सोहागपुर एसडीओपी, टीआई समेत पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें- Jabalpur : डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत; जांच में जुटी पुलिस

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6.30-7 के आसपास की बताई जा रही है। यात्रियों से भरी बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी। जैसे ही बस शोभापुर के पास पहुंची तभी अचानक रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस में बैठे सभी यात्री उज्जैन, ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे। सभी वापस बालाघाट जा रहे थे। हादसे की वजह कोहरा और ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम में 70 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म, ब्लीडिंग होने पर अस्पताल में कराया भर्ती

हादसा इतना भीषण था कि बस के लेफ्ट साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल सभी लोगों को पिपरिया और सोहागपुर से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान श्रीराम सहाये पिता प्रेमचंद कबरे (56) निवासी बालाघाट के रूप में हुई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button