कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: 2022 में पहली बार बेकाबू हुआ कोरोना! 7 दिनों में दोगुना बढ़े केस, MP में भी संक्रमण की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं। 4 जून को देश में 4,270 पॉजिटिव थे। वहीं बीते 24 घंटों में 8,263 नए संक्रमित मिले, जो कल की तुलना में 9.8% अधिक और इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4,200 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,32,13,435
सक्रिय मामले: 40,370
कुल रिकवरी: 4,26,48,308
कुल मौतें: 5,24,757
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,92,71,111

दैनिक संक्रमण दर 2.41 फीसदी

एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों की 0.09 फीसदी है। देश में महामारी से रिकवरी की दर 98.69 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 फीसदी है। कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

11 दिनों में कोरोना की चाल

तारीख    नए केस
1 जून 2745
2 जून 3712
3 जून 4041
4 जून 3962
5 जून 4270
6 जून 4518
7 जून 3741
8 जून 5233
9 जून 7240
10 जून 7584
11 जून 8263

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, 84.08% नए मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र 36.99% हैं। महाराष्ट्र में 3,081 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा केरल में 2,415, दिल्ली में 655, कर्नाटक में 525 और हरियाणा में 327 नए केस आए हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

MP में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर चिंता बढ़ा रही है। बीते 24 घंटों में कोराना के 79 नए केस मिले हैं। इस दौरान 57 मरीज ठीक भी हुए। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 305 हो गई है।

13 जिलों में मिले नए संक्रमित

जिला नए केस
भोपाल 21
इंदौर 29
ग्वालियर 02
जबलपुर 04
बैतूल 02
डिंडौरी 09
गुना 01
कटनी 01
नरसिंहपुर 01
रायसेन 04
सागर 02
सीहोर 02
उज्जैन 01

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button