
भोपाल। मप्र में तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों पर 66.74 फीसदी मतदान हुआ है। आयोग ने बुधवार को देर शाम फाइनल आंकड़े जारी किए। सबसे ज्यादा 76.04 फीसदी वोटिंग राजगढ़ में और सबसे कम 54.93 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है। अगर विधानसभा की स्थिति देखी जाए तो सबसे ज्यादा 81.54 वोटिंग विदिशा लोकसभा क्षेत्र के बुधनी में हुई है। दूसरे नंबर पर इसी क्षेत्र की इछावर सीट है। वहीं घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही विधानसभा में 79 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट किया है।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं की वोटिंग 6 फीसदी कम
सभी 9 लोकसभा सीटों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 6.16 फीसदी कम वोट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा क्षेत्र विदिशा में ही पुरुषों की तुलना में महिलाओं की वोटिंग 7 फीसदी कम हुई है। महिला और पुरुष की वोटिंग में सबसे कम अंतर बैतूल में है।
लोस पुरुष महिला कुल %
मुरैना 61.68 55.86 58.79
भिंड 57.99 51.36 54.93
ग्वालियर 64.61 59.36 62.13
गुना 75.96 68.60 72.34
सागर 70.44 60.59 65.75
विदिशा 77.93 70.87 74.48
भोपाल 66.59 61.40 64.06
राजगढ़ 80.04 71.82 76.04
बैतूल 74.82 72.08 73.48
कुल 69.69 63.52 66.74
( स्रोत : चुनाव आयोग )
One Comment