
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ राजस्थान पहुंच चुका है और हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ चल रही है। बिपरजॉय 17 किमी प्रति घंटा की स्पीड से जोधपुर-पाली की तरफ आगे बढ़ रहा है। तूफान के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में बारिश हुई। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।
बिपरजॉय तूफान के कारण अजमेर में 18 जून को होने वाली आर्मी की भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर कैंडिडेट को अब 24 जून की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये ट्रेनें रद्द
- गाड़ी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस
5 हजार लोगों को शिफ्ट किया
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर को देखते हुए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के 5 गांवों- बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
बाड़मेर-सिरोही में बाढ़ जैसे हालात, NDRF-SDRF बुलाई
बाड़मेर-सिरोही में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां NDRF-SDRF बुलाई गई है। मौसम खराब होने की वजह से पाली के जैतारण थाना क्षेत्र में 11 केवी की बिजली लाइन का तार गिरने से बंजाकुडी गांव की रहने वाली 16 साल की पूजा कुमावत की मौत हो गई।
#WATCH | Rajasthan: Udaipur witnesses Cyclone 'Biparjoy' impact; glass fell from the second floor, and a car was damaged#CycloneBiparjoy pic.twitter.com/7uoAHMLSnO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 17, 2023
कई जिलों में बारिश का रेड, ऑरेंज, येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर में बारिश के साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जबकि, 14 जिलों- जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बादल गरजने के साथ बारिश और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों में 3 दिन अलर्ट जारी किया है। 19-20 जून तक चक्रवात का असर रहेगा।
बिपरजॉय क्या है ?
अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है। यह चक्रवाती तूफान पिछले कुछ दिनों अरब सागर में रहने के बाद छह जून की देर रात तेज हो गया। इसके बाद इसे ‘साइक्लोन बिपरजॉय’ नाम दिया गया। ‘बिपरजॉय’ बांग्ला भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘आपदा’। इस खतरनाक होते तूफान को बांग्लादेश द्वारा ही बिपरजॉय नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय ने गुजरात में मचाई तबाही, अब राजस्थान की तरफ बढ़ा, इन राज्यों में होगी भारी बारिश