
दमोह। तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पिंडरई गांव में विकास यात्रा के दौरान मंगलवार को भाजपा विधायक को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। अधिकारियों की मौजूदगी में तमाम ग्रामीण काले झंडे लेकर विधायक के काफिले के सामने पहुंच गए। लोगों ने विधायक को विकास के पुराने वादे भी याद दिलाए।
महिला-पुरुष काले झंडे लेकर पहुंचे
दरअसल, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी यहां विकास यात्रा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष काले झंडे लेकर पहुंच गए। इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त न मिलने पर नाराजगी जताई। अपने अधूरे पड़े मकान दिखाते हुए कई महिलाएं सड़कों पर आ गईं। गांव में पहुंचे विधायक ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नौजवान से लेकर बुजुर्ग सभी उनसे पिछले वादों का हिसाब मांग रहे थे। एक युवक ने कहा- आपने कहा था कि 2022 में यहां एक खपरा नहीं बचेगा, लेकिन 25 प्रतिशत तक निर्माण नहीं हुए।
#दमोह : तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पिंडरई ग्राम में #विकास_यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जबेरा विधायक #धर्मेंद्र_सिंह_लोधी को काले झंडे दिखाकर जताया विरोध। #प्रधानमंत्री_आवास_योजना की तीसरी किस्त न मिलने से नाराज हैं ग्रामीण।@CMMadhyaPradesh @PMOIndia @dharmendra_st #MPVikasYatra pic.twitter.com/t4pRbmowQY
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 14, 2023
ग्रामीणों पर नाराज हुए विधायक
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी जब ग्रामीणों से रूबरू थे, तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने उन्हें समस्याएं बतानी शुरू कीं तो उन्होंने एक-एक व्यक्ति को आगे बुलाकर बात की। विधायक थोड़ा नाराज दिखे, जिस पर ग्रामीणों ने कहा- तुम्हें हर बात पर गुस्सा ही आ रही है। विधायक ने पूछा- बताओ कितनी कुटीर बन गईं। इस पर लोगों ने कहा कि 25 परसेंट भी नहीं बनी। बताओ साढ़े चार साल में कितनी विकास यात्रा हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक ने कहा था कि 2022 में एक खपरा नहीं बचेगा, लेकिन चौराई में 75 प्रतिशत निर्माण नहीं हुए।
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
विकास यात्रा के दौरान विधायक पर आक्रोशित ग्रामीणों का वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उसने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- दमोह जिले में भाजपा की विकास यात्रा का विरोध : दमोह की जबेरा विधानसभा में भाजपा विधायक धर्मेंद्र लोधी को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए और भाजपा के नकली विकास की पोल खोली। यह शिवराज के निकास की तैयारी है।