भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, 30 हजार रजिस्ट्रेशन से फुल हुआ सिस्टम, बंद करनी पड़ी विंडो, बदला गया सीटिंग प्लान

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 30 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण रजिस्ट्रेशन विंडो समय से पहले बंद करनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस डोम में रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार खास मेहमानों को ही एंट्री मिलेगी। आयोजकों ने अब सीटिंग प्लान में बदलाव किया है।

रजिस्ट्रेशन में जबरदस्त बढ़ोतरी, जल्दी बंद करनी पड़ी विंडो

GIS के लिए अब तक 30 हजार से ज्यादा उद्योगपति और कारोबारी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। खास बात यह रही कि सिर्फ आखिरी तीन दिनों में ही 8 हजार से ज्यादा नए रजिस्ट्रेशन हुए। पहले 20 हजार का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 14 फरवरी तक यह संख्या 30 हजार के पार हो गई, जिससे आयोजकों को मजबूरन रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद करना पड़ा।

सीटिंग प्लान में बदलाव, ऐसे मिलेगी एंट्री

समिट में एंट्री के लिए खास प्लान बनाया गया है:

  • 24 फरवरी को उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे समिट का उद्घाटन करेंगे।
  • पहले दिन 15 हजार उद्योगपतियों को एंट्री: 3 हजार लोग मुख्य डोम में, 2 हजार हॉल में और बाकी 10 हजार को बाद में आने की अनुमति दी जाएगी।
  • अगले दिन शेष 15 हजार को एंट्री: कंपनी के टर्नओवर और इन्वेस्टमेंट प्लान के आधार पर 25 फरवरी को बाकी उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा।

देश के बड़े उद्योगपति होंगे शामिल

GIS में देश के शीर्ष उद्योगपति हिस्सा लेंगे, जिनमें गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, जमशेद गोदरेज, संजीव बजाज, पवन मुंजाल, उदय कोटक, सुनील भारती मित्तल, रिशद प्रेमजी, दिलीप संघवी आदि जैसे कई प्रमुख नाम शामिल है। इसके साथ रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी के भी शामिल होने की संभावना है।

इसके साथ GIS में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान समेत 40 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेंगे। विदेशी मेहमानों के लिए विशेष ‘कंट्री सेशंस’ आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वे निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

भोपाल में निवेश की नई संभावनाएं

GIS को लेकर उद्योगपतियों और निवेशकों में भारी उत्साह है। मध्यप्रदेश सरकार इस समिट को राज्य में बड़े निवेश आकर्षित करने का सुनहरा मौका मान रही है। भोपाल अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button