भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ कलां में ठेकेदार ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार कर्ज से परेशान था। परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें ठेकेदार, बीवी, और चार बच्चे शामिल हैं। खजूरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
ठेकेदार ने बीवी और 4 बच्चों के साथ पीया जहर
जानकारी के मुताबिक, बैरागढ़ कलां गांव में रहने वाले किशोर जाटव ठेकेदारी करते हैं। इन्होंने बुधवार सुबह किशोर जाटव (40), उनकी पत्नी सीता जाटव (35), तीन बेटियों कंचन जाटव (15), अन्नू (10), पूरवा (8) और एक बेटे अभय (12) ने जहर पी लिया है। इसके बाद सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। बयान के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा। शुरुआती जांच में कर्ज से परेशान होने की बात सामने आ रही है।
ठेकेदार ने भांजे को किया था फोन
इस मामले में एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने जानकारी देते हुए बताया कि जहर पीने से पहले ठेकेदार ने अपने भांजे को सुबह 6 बजे फोन कर अलविदा कहा और इसके बाद फोन काट दिया। वहीं तहसीलदार आदित्य जंगले ने किशोर जाटव के बयान लिए हैं।
पहले भी एक परिवार ने खाया था जहर
गौरतलब है कि भोपाल में पहले भी ऐसी वारदात हो चुकी है। कुछ महीने पहले पिपलानी के आनंद नगर इलाके में एक परिवार द्वारा सामूहिक रूप से सुसाइड करने का मामला सामने आया था। बता दें कि यह परिवार कर्जदारों से परेशान था। परिवार में मुखिया के अलावा उसकी मां, पत्नी और दो बेटियों ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई थी।