
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ओला प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा- आज मैं ओला प्रभावित 2 जिलों में जा रहा हूं विदिशा और सागर। लेकिन मैं केवल दो स्थानों पर नहीं जाऊंगा। उन दो स्थानों पर फसलों की स्थिति देखने के बाद मैं पूरे मध्य प्रदेश के किसानों की बात करूंगा। मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि फसलों का नुकसान हुआ, यह सही है। जिनकी फसल खराब हुई है, वह चिंता न करें मैं उनके साथ हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ है। आज मैंने प्रधानमंत्री जी को भी फोन पर बात करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है।
नुकसान की भरपाई करेंगे : सीएम
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को कहना चाहता हूं- संकट है, परेशानी है, लेकिन आपकी क्षति का आकलन होगा और क्षति का आकलन करके, हम नुकसान की भरपाई करेंगे। राहत की राशि देकर भी और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर भी। आज फिर एक बार मैं प्रदेश के सभी किसान भाइयों को कहना चाहता हूं, हर खेत तक पहुंचना मेरा शायद संभव नहीं है। लेकिन मैं हर जिले की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई हैं, मैं हर गांव की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है। मैं हर किसान की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है। मेरे किसान भाइयों और बहनों अकेला मत समझना, संकट की इस घड़ी में मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं और तुम्हे संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा यह मेरा संकल्प भी है।
मैं #ओला_प्रभावित 2 जिलों में जा रहा हूं #विदिशा और #सागर। पूरे #मध्य_प्रदेश के #किसानों की बात करूंगा। संकट है, परेशानी है, किसान भाइयों को हुई क्षति का #आंकलन होगा और हम नुकसान की भरपाई करेंगे : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री (म.प्र.)@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @BJP4MP… https://t.co/Yits8G7PWn pic.twitter.com/TogQyojFds
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
सीएम शिवराज ने वृक्षारोपण किया
सीएम शिवराज ने बताया कि आज मेरे साथ प्लांटेशन करने के लिए हमारे आईएसएसएफ के अध्यक्ष और यहां शूटिंग की जो प्रतियोगिता हो रही है, उससे संबंधित मित्र आए थे। उनके साथ आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम हमने किया है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता इस बात की है कि आज लूसियानो राशि इटली से, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ रणिंदर सिंह जी, अध्यक्ष नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के. सुल्तान सिंह, महासचिव राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हमारी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और उनकी टीम के साथ आए और उन्होंने वृक्षारोपण किया।
हमारे साथ #देवराम_मेवाड़ा वृक्षारोपण करने आए, इस बच्चे का #लिवर_ट्रांसप्लांट हुआ है। लिवर ट्रांसप्लांट करने के समय से ही हम परिवार के साथ खड़े रहे : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री (म.प्र.)@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #Shooting #ISSFWorldCupBhopal @yashodhararaje… https://t.co/YxuAzHaoad pic.twitter.com/of7hkOLSxg
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
आज हमारे साथ वृक्षारोपण करने आए देवराम मेवाड़ा, इस बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ है। लिवर ट्रांसप्लांट करने के समय से ही हम परिवार के साथ खड़े रहे। आज मुझे खुशी है कि यह बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। इन्होंने भी हमारे साथ पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया। यह स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और यशस्वी जीवन जीएं; यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।