
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राजा हिरदेशाह लोधी ने नरसिंहपुर जिले की धरती से 1842 की बुंदेला क्रांति का सूत्रपात किया था। अतः उनकी पुण्यतिथि 28 अप्रैल को गौरव दिवस के रूप में आयोजित करते हुए उनकी 11 फीट ऊंची अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण एक भव्य कार्यक्रम में किया जा रहा है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। राजा हिरदेशाह लोधी की प्रतिमा का चार दिवसीय अनावरण समारोह आज 25 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के सूत्रधार नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटंल ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रतिमा का अनावरण व स्मारिका का विमोचन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध गायक जित्तु खरे का सांस्कृतिक कार्यक्रम व भोजन भंडारा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम को लेकर ग्राम केरपानी में व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह, विधायक विपिन डेविड, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र सिंह लोधी, विधायक नर्मदाप्रसाद प्रजापति समेत वरिष्ठ समाजसेवी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
रात्रि में होगा नाट्य मंचन
बुधवार को लोधी, लोधा, लोध समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सुबह 10 बजे लीला पैलेस राजमार्ग चौराहे पर संपन्न हुई है। वहीं रात्रि 8 बजे नाट्य मंचन ग्राम केरपानी में होगा। उक्त कार्यक्रम के आयोजक मंडल राजा हिरदेशाह शोध संस्थान लोधी, लोधा, लोध क्षत्रिय समाज मप्र, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा, सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव, सर्वसमाज सामाजिक, धार्मिक संगठन लक्ष्य व आलोक संघ ने सभी से उक्त कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की है।