जबलपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के लिए मेरे मन में अनूठा स्थान है। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुआ कहा कि गुजरात में मैंने अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान के बारे में सुना था। इसके बाद मैं जबलपुर आया और पिसनहारी की मढ़िया धर्मशाला में 16 दिन रुका। यहां रुककर जाना कि कैसे उनकी सिर्फ एक क्रांतिकारी कविता के कारण दोनों पिता-पुत्रों को तोप के सामने बांधकर उड़ा दिया जाता है। इसे और जानने के लिए मैं भेड़ाघाट भी गया थ, तब से पिता-पुत्र के बलिदान का मेरे मन में अनूठा स्थान है। आज सौभाग्य है कि मप्र सरकार ने स्मारक बनाने का निर्णय लिया और उसकी नींव मेरे हाथ से करने का सौभाग्य मिला।
राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ को दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि जबलपुर पहुंचने पर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। गैरिसन ग्राउंड कैंट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीदों को याद करने के लिए शुरू किया गया आजादी का अमृत महोत्सव
गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने मां भारती के लिए अपना बलिदान दिया था। इन बलिदानियों के कारण ही आज हम 75 साल से स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं। 1857 से शुरू हुई हमारी क्रांतिकारी की लड़ाई 15 अगस्त 1947 पर समाप्त हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने संकल्प लिया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे और गुमनाम शहीद क्रांतिकारियों को याद करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जबलपुर#AmitShahInJabalpur #JabalpurNews #AmitShah pic.twitter.com/9fMwKX2i4v
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 18, 2021
जबलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर बलिदानी राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह को अर्पित की श्रद्धांजलि#JabalpurNews #AmitShahInJabalpur #AmitShah #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/xgEIjiI5Jq
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 18, 2021
गृहमंत्री का स्वागत करने पहुंचे सीएम शिवराज व विधायक
आज जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक अजय विश्नोई, शरद जैन, अंचल सोनकर, अशोक रोहाणी और पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। अमित शाह की अगुवाई करने के बाद डुमना विमानतल से सीधे मालगोदाम चौक पहुंचेंगे और यहां जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण में गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।




कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, वन मंत्री विजय शाह, बिसाहूलाल शाह, मीना सिंह माण्डवे, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, राष्ट्रीय सचिव भाजपा ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद संपत्तिया उइके, हिमाद्री सिंह, नंदिनी मरावी, अजा मोर्चा अध्यक्ष कलसिंह भावर शामिल रहे।