क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs PAK : टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, 18 रन बनाने में गंवाए पांच विकेट; स्कोर- 134/6

न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम 37 ओवर में 134 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है।

कौन कितने रन बनाकर हुआ आउट

भारत के 5 विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गिरे। दिप्ती शर्मा 40, स्मृति मंधाना 52, हरमनप्रीत कौर 5, ऋचा घोष 1 और कप्तान मिताली राज सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू और निदा डार ने दो-दो विकेट झटके हैं।

स्मृति मंधाना के 2500 रन पूरे

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 65 पारी खेली हैं। वह वनडे में भारत के लिए चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ मिताली राज (7623 रन), अंजुम चोपड़ा (2856 रन) और हरमनप्रीत कौर (2664 रन) हैं।

मंधाना की फिफ्टी

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 71 गेंद में 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। हालांकि, वो बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और अनम अमीन की गेंद पर आउट हो गईं।

इस तरह रहे भारत-पाक के मुकाबले

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सभी 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। ये तीनों मुकाबले 2009, 2013 और 2017 में खेले गए थे। तीनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला कल, वर्ल्ड कप में रहा है बेटियों का दबदबा

प्लेइंग इलेवन-

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान: जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button