ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने प्रदान की मानद डॉक्टरेट की उपाधि

नई दिल्ली। भारत के जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, यूएसए ने ‘डॉक्टर ऑफ पॉलिटिकल साइंस- स्पेशलाइजेशन इन पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह उपाधि उन्हें हिंदी भाषी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के विकास और चुनावी रणनीतियों पर किए गए उनके शोध के लिए प्रदान की गई है।

विशेष शोध ने दिलाया अंतरराष्ट्रीय सम्मान

अतुल मलिकराम को यह उपाधि उनके शोध ‘इवोल्यूशन ऑफ पॉलिटिकल पार्टीज- मैनिफेस्टेशन इन हिंदी हार्टलैंड आफ्टर इमरजेंसी’ के आधार पर दी गई। इस शोध में उन्होंने आपातकाल (1975-77) के बाद हिंदी भाषी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की विचारधारा और रणनीतियों में आए बदलावों का गहराई से अध्ययन किया।

दीक्षांत समारोह में दी गई उपाधि

नई दिल्ली के जेपी सिद्धार्थ होटल में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति और यूनिवर्सिटी के चांसलर्स सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

अतुल मलिकराम की प्रतिक्रिया

सम्मान प्राप्त करने पर अतुल मलिकराम ने कहा, “यह उपाधि मेरे लिए गर्व का विषय है। यह मुझे राजनीति के क्षेत्र में और भी नए विचारों के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इस उपलब्धि को अपने उन सभी सहयोगियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया।”

राजनीति में गहरी समझ के लिए पहचाने जाते हैं मलिकराम

अतुल मलिकराम को भारतीय राजनीति में एक दूरदर्शी और कुशल रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कई प्रमुख चुनावों और राजनीतिक घटनाओं में अपनी रणनीतिक क्षमता साबित की है। इनमें एनडीए के लिए 294 सीटों का सटीक विश्लेषण, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी जैसे उदाहरण शामिल हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button