अन्यलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

World Autism Awareness Day : क्या आपका बच्चा रहता है गुमसुम… तो हो जाएं सतर्क; हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण

आपका बच्चा अपने में गुमसुम तो नहीं रहता है। यदि ऐसा है तो ऑटिज्म के लक्षण हो सकते हैं। हमारे शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों में एक है हमारा ब्रेन यानि दिमाग। जब दिमाग में मौजूद जीन और सेल्स में गड़बड़ी आ जाती है तो ऑटिज्म की बीमारी हो सकती है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

ऑटिज्म क्या है?

  • जिस बच्चे को यह समस्या होती है उसका दिमाग अन्य बच्चों की तुलना में कम काम करता है। ऐसे में इन बच्चों का व्यवहार, सोचने समझने की क्षमता, सुनने की क्षमता आदि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • ऑटिज्म तीन प्रकार का होता है- अस्पेर्गेर सिंड्रोम, परवेसिव डेवलपमेंट और क्लासिक ऑटिज्म। आमतौर पर लोग ऑटिज्म के शिकार बच्चों को मंदबुद्धि कहते हैं।
  • जब किसी बच्चे को ऑटिज्म की समस्या होती है तो उसका व्यवहार गुस्सैल होता है और वह हर वक्त बेचैन और अशांत रहता है। इन लोगों को दूसरों की भावनाएं समझ नहीं आती।

ऑटिज्म के लक्षण

  • आमतौर पर जन्म के 12 से 18 हफ्तों या बाल्यावस्था (पहले तीन साल में) में ऑटिज्म के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। वहीं कुछ
  • मामले ऐसे भी हैं जहां यह लक्षण पहले भी दिखाई दे सकते हैं।
  • आंखों से आंखें मिलाकर बात ना कर पाना
  • शब्दों का प्रयोग ना करके बस बड़बड़ाना
  • कोई नाम पुकारे तो बच्चा बिल्कुल ना सुने
  • एकांत में रहना
  • किसी अन्य से घुलने मिलने में दिक्कत महसूस करना
  • कोई छूए, गले लगाए तो पसंद ना करना
  • बोलने में दिक्कत महसूस करना
  • किसी वस्तु को पॉइंट आउट ना करना
  • एक ही व्यवहार को बार-बार दोहराना

ऑटिज्म के कारण

  • अनुवांशिक कारण
  • लेट प्रेगनेंसी प्लान करने के कारण
  • प्रीमेच्योर डिलीवरी के कारण
  • लो बर्थ वेट के साथ जन्म लेने के कारण
  • ट्यूबरस स्क्लेरोसिस की समस्या के कारण

ऑटिज्म से बचाव

माता-पिता को लेट प्रेगनेंसी से बचना चाहिए। इसके अलावा बच्चा प्लान करने से पहले कुछ जरूरी टेस्ट करवा लने चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान सही डाइट, हेल्दी लाइफस्टाइल और समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क करते रहने से इस समस्या से बचा सकता है।

ये भी पढ़ें- Corona Alert! इस देश में नए वैरिएंट XE की दस्तक से मचा हड़कंप, WHO ने जताई चिंता

संबंधित खबरें...

Back to top button