ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खंडहर हुए स्कूल में बच्चों को पढ़ने जाने से पालकों ने रोका

मामला लटेरी ब्लॉक की वीरान प्राथमिक शाला का

मोहन शर्मा, लटेरी। पीपुल्स समाचार द्वारा लटेरी ब्लॉक के स्कूलों की खबरें लगातार छापी जा रही हैं और शिक्षा विभाग को बताया जा रहा है कि कितनी कमियां जमीनी स्तर पर हैं। लटेरी ब्लॉक में 20 स्कूल ऐसे हैं जिनके पास भवन तक नहीं और कई स्कूल जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं।

वीरान गांव के प्राथमिक स्कूल

ऐसा ही मामला थाना वीरान गांव के प्राथमिक स्कूल का है, जहां 15 बच्चे हैं और स्कूल संचालित होता है, लेकिन अब पालकों ने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजना बंद कर दिया है। दरअसल, बिल्डिंग की हालात इतनी खराब हो गई है कि यह किस दिन धराशाई हो जाए यह कोई नहीं जानता है। हर साल स्कूलों में मेंटेनेंस के नाम से लाखों रुपए आते हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि ये रुपए कहां जा रहे हैं और स्कूल खंडहर क्यों हो रहे हैं। यहां पदस्थ शिक्षिका राधा तिवारी बच्चों को पढ़ाती हैं, लेकिन पीपुल्स समाचार की टीम मौके पर पहुंची तो मैडम ही अकेली बैठी हुईं थीं।

पालकों ने बच्चों को स्कूल जाने से किया मना

शिक्षिका के अनुसार पालकों ने अपने बच्चों से मना कर दिया है कि वे स्कूल न जाएं। वहीं बीईओ बीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि अगर बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गई है तो उसकी जांच करा कर अन्य जगह स्कूल शिफ्ट किया जाएगा, ताकि स्कूल संचालित हो सके।

ये भी पढ़ें- गार्ड्स की अनोखी यूनियन: आंदोलन नहीं, ब्लड डोनेट कर बचाते हैं मरीजों की जान, एक माह में 30 लोगों को दी जिंदगी

संबंधित खबरें...

Back to top button