जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : जबलपुर में सर्प मित्र का ही दुश्मन बना सांप, गले में गड़ा दिए दांत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सर्प मित्र अंकित सेंगर पर सांप के हमले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंकित सेंगर ने अब तक 4000 से अधिक सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है। हाल ही में एक धामन प्रजाति के सांप को पकड़ते समय वह हमले का शिकार हुए। घटना के बाद आसपास के लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि सांप जहरीला नहीं था और अंकित बिल्कुल सुरक्षित हैं।

सांप ने गले पर किया हमला

बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों के दिखने की घटनाएं आम होती हैं। पानी भरने के कारण सांप अपने बिलों से निकलकर सूखे स्थानों की तलाश में लोगों के घरों में घुस आते हैं। ऐसी ही एक घटना जबलपुर के मढ़ई क्षेत्र की है। अंकित को धामन प्रजाति के एक सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया था। जब उन्होंने सांप की पूंछ को पकड़ा तो अचानक सांप ने हमला कर उनके गले पर काट लिया। इस हमले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि सांप जहरीला नहीं था फिर भी अंकित ने सुरक्षा के लिहाज से तुरंत इलाज करवाया।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में सांप अक्सर नमी और अंधेरे वाले स्थानों में जाकर छिप जाते हैं, जिससे लोगों के लिए खतरा बढ़ जाता है।

4000 से अधिक सांपों को पकड़ चुके हैं

अंकित सेंगर न केवल सांपों को पकड़ने का काम करते हैं बल्कि अन्य वन्यजीवों जैसे मगरमच्छ, गुहेरा, और पेंगुलिन को भी पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ते हैं। 2018 में उन्होंने एक मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सौंपा था, जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया था। अब तक अंकित 4000 से अधिक सांप और अन्य वन्यजीवों को सुरक्षित रूप से पकड़ चुके हैं।

सांप के काटने पर क्या करें?

अगर किसी को सांप काट ले तो घबराने की बजाय तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। काटी गई जगह पर तंग कपड़े या गहने न पहनें। इसके अलावा सांप को मारने या छेड़ने से बचना चाहिए और सर्प मित्रों को सूचित करना चाहिए क्योंकि सांप हमला सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए करता है। इस घटना ने एक बार फिर सर्प मित्रों के खतरनाक लेकिन प्रशंसनीय कार्य को सबके सामने रखा है।

ये भी पढ़े- Sagar News : मंदिर में भोलेनाथ का अवतार… शिवलिंग पर 12 घंटे तक लिपटा रहा सांप, श्रद्धालुओं की लगी भीड़

संबंधित खबरें...

Back to top button