
हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सोमवार शाम जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से लगभग 8.30 बजे उनका काफिला सुब्बा शाह मैदान की ओर रवाना हुआ। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी जबलुपर नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। वे उन्हीं के प्रचार के लिए जबलपुर के अधारताल स्थित सुब्बा शाह मैदान पहुंचे।
मुसलमानों की हालत सबके सामने
ओवैसी ने अपने भाषण में कहा, पहली बार जबलपुर आया हूं और इंशा अल्लाह ये आखिरी मर्तबा नहीं होगा। अल्पसंख्यक समाज हो, आदिवासी हो या दलित, जबतक ये लोग लीडर पैदा नहीं करेंगे तबतक कुछ नहीं हो सकता। मप्र में मुसलमानों का जो हाल है वो सबके सामने है। मुझे मालूम है कि मेरे यहां से जाने के बाद कांग्रेस-बीजेपी वाले लोग बोलेंगे कि ओवैसी जबलपुर में आकर भड़काऊ भाषण देकर गया। जबलपुर हो या मप्र, मुसलमानों की खराब हालत है। मैं पूछता हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
हर क्षेत्र में पिछड़े हैं मुसलमान : ओवैसी
ओवैसी ने अपने भाषण में आगे कहा, ऑल इंडिया सर्वे ऑफ एजुकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक हायर एजुकेशन में लगभग 30 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं, इसमें से मुसलमान केवल 44 हजार के आसपास हैं यानी दो फीसदी, मैं कांग्रेस और भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि इसका जिम्मेदार कौन है? मैं आपसे कहना चाहता हूं जबतक आप एक सियासी ताकत बनकर नहीं उभरेंगे कुछ बदलने नहीं वाला।
पूरे खानदान के साथ हमारे पार्टी के लिए वोट करें : ओवैसी
अपने भाषण के आखिर में ओवैसी ने अपनी पार्टी से जबलपुर चुनाव में खड़े हुए 7 प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा कि सब मिलकर 6 जुलाई को अपने पूरे खानादान को वोट करने ले जाएं और उनकी पार्टी के उम्मीदवार को मजबूत करें। इसके साथ ही जबलपुर में ओवेसी ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कमलनाथ पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बाॅर्डर पर भी ध्यान दीजिए, जहां चीन धीरे-धीरे भारत की जमीन पर कब्जा कर रही है।
देखो-देखो शेर आया के लगे नारे
ओवैसी के आगमन पर जुटे उनके सैंकड़ों समर्थकों ने देखो-देखो शेर आया के जोरदार नारे लगाए। ये पहला मौका है जब ओवैसी जबलपुर में सभा का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पार्टी से जबलपुर नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले सभी प्रत्याशी उपस्थित रहे।
हिंदू जागरण मंच की चेतावनी
ओवैसी के जबलपुर आगमन (Owaisi In Jabalpur) से पूर्व हिंदू जागरण मंच ने प्रेस नोट जारी करते हुए कलेक्टर से अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले ओवैसी के भाषणों पर नजर रखी जाए। अगर ओवैसी द्वारा जबलपुर में भड़काऊ भाषण दिए गए तो आगे जो होगा उसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की रणनीति
ओवैसी हमेशा की तरह मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की रणनीति के तहत जबलपुर पहुंचे। बता दें कि औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पहली बार मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति में दस्तक दी है। ओवैसी यहां नगर निगम चुनाव के जरिए अपनी पार्टी के राजनीतिक सफर की शुरुआत करना चाह रहे हैं। पार्टी की ओर से जबलपुर के सात वॉर्डों में पार्षद चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं। जिन वॉर्डों में यह पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है, उनमें रवीन्द्रनाथ टैगोर वॉर्ड, शास्त्री वॉर्ड, मोतीलाल नेहरू वॉर्ड, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वॉर्ड, संजय गांधी वॉर्ड, खेरमाई वॉर्ड और तिलक वॉर्ड शामिल हैं। ये सभी वॉर्ड मुस्लिम वोटरों के प्रभाव वाले वॉर्ड हैं।

भोपाल और इंदौर में भी मांगेंगे वोट
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जबलपुर के बाद एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। मंगलवार 28 जून को वे भोपाल में जहांगीराबाद, बाग फरहत आदि क्षेत्रों में अपनी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। वे भोपाल के वार्ड 41, 42 और 71 में प्रचार करेंगे। 30 जून को इंदौर भी जाएंगे और निकाय चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।