इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : गांधीनगर और नैनोद में 2,500 परिवारों की बिजली काटी, रहवासियों का हंगामा, बाकी है 4 करोड़ का बिल

इंदौर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार रात शहर की दो कॉलोनियों में तकरीबन 2,500 घरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इससे रहवासियों ने देर रात हंगामा और चक्काजाम कर दिया। बाद में अधिकारियों ने कुछ दिनों की मोहलत देकर आपूर्ति चालू करवाई।

अफसर बोले- बढ़ सकती है दिक्कत

मामला गांधीनगर और नैनोद के 2,500 से अधिक घरों का है। यहां मंगलवार देर रात हंगामा चलता रहा। हंगामे के बाद रहवासियों ने चक्का जाम कर पश्चिम क्षेत्र बिजली विद्युत वितरण कंपनी खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद बाद कार्यपालन यंत्री गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने रहवासियों को हिदायत दी कि लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं हो रहा है। इस वजह से बिजली काटी गई है। उन्होंने लोगों को बताया कि क्षेत्र में 2,500 परिवारों से ही लगभग चार करोड़ की राशि लेनी बाकी है। उधर, रहवासियों का आरोप था कि मंगलवार सुबह 9:00 से रात 10:00 बजे तक बिजली सप्लाई रोक दी गई। बाद में कुछ स्थानीय नेताओं ने बीच में पड़कर लोगों को समझाया और बिजली अधिकारियों से बातचीत कर आपूर्ति चालू करवाई। बिजली कंपनी ने बकायेदारों को कुछ दिन का अल्टीमेटम देते हुए जल्द बिजली बिल भरने की हिदायत दी है। कंपनी का कहना है कि यदि तय समय पर बिजली बिल नहीं भरते हैं तो एक बार फिर रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मोबाइल से पेमेंट के चलते बढ़ा बकाया

दसअरल, पिछले कुछ समय से विद्युत वितरण कंपनी ने फिजिकल बिल भेजने बंद कर दिए हैं। ऐसे में लोगों को मोबाइल फोन पर बिल और इसे जमा करने के लिए मैसेज भेजे जाते हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं को हिदायत दी है कि वह वॉट्सऐप पर बिजली बिल पाने के लिए अपने मोबाइल नंबर अपडेट लें। जैसे ही उन्हें मैसेज मिले, वह तुरंत बिल जमा कर दें। लेकिन, शहर की कई कॉलोनियों में उपभोक्ताओं की आदत मोबाइल फोन के मैसेज के जरिये बिल जमा करने की नहीं बनी है। इसी वजह से वह परेशानी का सामना कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button