अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

पेंडोरा पेपर्स लीक में फंसे सचिन तेंडुलकर, विदेश में संपत्ति छिपाने का आरोप

खोजी पत्रकारों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था (ICIJ) ने एक बड़ा खुलासा किया है। पेंडोरा पेपर्स लीक में कई भारतीय दिग्गजों समेत क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का नाम भी सामने आया है। सचिन पर विदेश में संपत्ति छिपाकर रखने का आरोप लगा है। बता दें कि ‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ (ICIJ) ने 1.19 करोड़ से अधिक दस्तावेजों की जांच की, जिसमें पाया गया कि पनामा पेपर लीक के बाद कई भारतीय दिग्गजों ने अपनी संपत्ति को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था। इसमें सचिन भी शामिल थे जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में अपनी संपत्ति के लिक्विडेशन में जुट गए थे।

सचिन की वाइफ और ससुर का नाम भी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंडोरा पेपर्स की जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और सचिन के ससुर आनंद मेहता ब्रिटिश वर्जिन आयलैंड्स में एक विदेशी संपत्ति के बेनिफीशियल ओनर थे। इस संपत्ति को साल 2016 में लिक्विडेट कर दिया गया और 26.8 लाख डॉलर (करीब 20 करोड़ रु) के शेयरों को दोबारा खरीदा गया।

दावा : सभी करों का भुगतान कर चुके हैं सचिन

इस आरोप के बाद सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के सीईओ मृणमय मुखर्जी का कहना है कि तेंदुलकर द्वारा किए गए उक्त इन्वेस्टमेंट का विधिवत लेखा-जोखा मौजूद है और उनके टैक्स रिटर्न में इसे घोषित भी किया गया है। सचिन तेंदुलकर के मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button