अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान: काबुल में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 3 की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं। दरअसल, पिछले साल 15 अगस्त को अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ते वक्त करोड़ों रुपए के हथियार और हेलिकॉप्टर भी वहां छोड़ दिए थे। इनमें से ही एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

तालिबान ने हादसे की पुष्टि की

तालिबान हुकूमत में नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता इनायतउल्लाह खोवराजामी ने कहा- एक अमेरिकी ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से तालिबान के प्रशिक्षु ट्रेनिंग ले रहे थे। जैसे ही इसने उड़ान भरी, कुछ देर में क्रैश हो गया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स मामले की जांच कर रहे हैं।

एक साल पहले तालिबान ने किया था कब्जा

अफगानिस्तान पर एक साल पहले तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान में 20 साल तक अपनी जड़े जमाए रहीं अमेरिकी सेना को तालिबानी ताकतों के आक्रमक होने के बाद पीछे हटना पड़ा था। तालिबान ने न केवल अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाई, बल्कि उसके पहले भारी मात्रा में अमेरिकी सेना के अत्याधुनिक हथियारों व हेलीकॉप्टर्स पर भी कब्जा जमा लिया था।

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने अफगानिस्तान में हेलीकॉप्टर तो छोड़े पर उन्हें डिसेबल कर दिया, तालिबाना परेशान

अमेरिका ने 83 अरब डॉलर किए थे खर्च

दरअसल, तालिबान के खिलाफ war on terror छेड़ने वाले अमेरिका ने 2003 के बाद से अफगान सेना और पुलिस को हथियार और ट्रेनिंग पर 83 अरब डॉलर, यानी 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। जिसमें 18.6 अरब डॉलर के हथियार अफगान नेशनल आर्मी, अफगान एयर फोर्स, अफगान नेशनल पुलिस और अफगान स्पेशल सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए खरीदे गए थे। अफगानिस्तान में छूटे सैनिक साजो सामान में 5.99 लाख से ज्यादा खालिस हथियार, 76 हजार से ज्यादा सैन्य वाहन और 208 सैन्य विमान शामिल हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button