जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

आगर मालवा : ‘लिव इन’ में रह रही बहन का सिर काटा, आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा जिले में एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ संबंध रखने के कारण अपनी विवाहित बहन का कथित तौर पर तलवार से सिर काट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि, यह घटना गुरुवार को जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर बड़ोद पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।

आरोपी के पिता ने दी पुलिस को सूचना

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पिता चंदर लाल ने पुलिस को सूचित किया कि, उनके बेटे बगदुलाल (26) ने उनकी बेटी रेखा (परिवर्तित नाम) की तलवार से हत्या कर दी है। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और युवती को मृत पाया। पुलिस के अनुसार, महिला का भाई बगदुलाल बुधवार को ही गांव आया था, जिसके बाद किसी अन्य शख्स के साथ रहने को लेकर उसका बहन के साथ विवाद हो गया। अधिकारी ने बताया कि, आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी बहन अपने पति को छोड़कर पिछले दो साल से अन्य समुदाय के एक व्यक्ति के साथ रह रही थी।

आरोपी भाई ने कब किया हमला

अधिकारी ने बताया कि, आरोपी ने अपनी बहन पर कथित हमला तब किया, जब वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए उनके घर आई थी। अधिकारी ने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button