
कई राज्यों में हिंसा के बाद प्रयागराज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने व दंगे भड़काने की कोशिश की गई है। कुछ असामाजिक तत्वों ने कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के पास अंडा रख दिया। ये देख मंदिर में दर्शन करने आए भक्त आगबबूला हो उठे। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
शिवभक्तों की भीड़ जुटना जारी
ताजा जानकारी के मुताबिक मंदिर में अंडा मिलने की घटना के बाद कोटेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है।
मंदिर में नहीं लगता है ताला
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोटेश्वर महादेव मंदिर में ताला नहीं लगाया जाता है। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिए रात में यहां अंडा रख दिया। यहां लगी फेंसिंग को पार कर कुछ लोग मंदिर के अंदर घुसे थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
ब्रेकिंग : प्रयागराज में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश। शरारती तत्वों ने यहां शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग से की बेअदबी. #BreakingNews #UpNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 11, 2022
ये भी पढ़ें : दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन