
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोमवार (10 अप्रैल) को लोक सेवा आयोग पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की परीक्षा के परिणाम को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा जो 692 पदों की भर्ती निकाली गई थी उसका रिजल्ट आज तक घोषित नहीं किया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि, रिजल्ट की प्रोसेस चल रही है। परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला
एनएसयूआई के जावेद खान का कहना है कि, पिछले 15 दिन पहले चिकित्सा आयुर्वेद अधिकारी की भर्ती की मांग को लेकर और उसका रिजल्ट की मांग घोषित न किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा लोक सेवा को चेतावनी दी गई थी। अगर रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो छात्रों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लेकिन इसी बीच सरकार और आयोग की मिलीभगत के चलते जनसंपर्क विभाग के माध्य से 692 पदों पर भर्ती का एक ट्वीट जारी कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि, जब सरकार सीधी भर्ती ले रही है तो फिर आयोग की क्या जरूरत है। यह परीक्षा 13 वर्ष बाद आई थी कई वर्षों से सभी छात्र इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन शिवराज मामा और लोक सेवा आयोग के अधिकारी द्वारा इन अभ्यर्थियों के साथ पक्षपात किया गया।
#इंदौर : #मध्य_प्रदेश युवा #कांग्रेस ने #लोक_सेवा_आयोग पर किया #प्रदर्शन। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की परीक्षा के #परिणाम को लेकर #सरकार पर उठाए सवाल।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP @IYC @IYCMadhya @INCMP @lok_sewa_aayog #Result @NSUIMP @nsui #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/UvL9bjb0s7
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023
ट्वीट के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश में संदेश देने का काम किया गया कि, हम लोगों रिजल्ट भी जारी कर दिया और भर्ती भी कर ली। भारतीय युवा कांग्रेस आज आंदोलन के माध्यम से दो मांगें कर रहा है। सबसे पहले आयोग ये सुनिचित करे की 692 पदों पर उसने भर्ती की है या नहीं की। उसके संबंध में राखी जी दो जवाब देती रहीं क्योंकि सरकार का भी डर है। दूसरी मांग हमारी ये है कि, रिजल्ट जारी हो। बता दें कि, साढे 6 महीने हो गए हैं परीक्षा को लेकिन अभी तक रिज्लट जारी नहीं किया गया है।
किस दबाव में किया गया भर्ती का फर्जी ट्वीट
कई अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग द्वारा जो 692 पदों की भर्ती निकाली गई थी। उसका रिजल्ट आज तक घोषित नहीं किया गया है। पिछली बार भी इसी तरह से लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर रिजल्ट को लेकर सभी छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। वहीं जनसंपर्क द्वारा ट्वीट में 692 पदों पर भर्ती का फर्जी ट्वीट करने से छात्रों में आक्रोश है। अभ्यर्थियों का कहना था कि, अभी रिजल्ट आना बाकी है और साक्षात्कार भी होना बाकी है। लेकिन इस तरह भर्ती का फर्जी ट्वीट किस दबाव में किया गया यह बड़ा सवाल है।
वहीं अधिकारी राखी सहाय ने कहा कि छात्र अपनी मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग पर आए थे और आयुष विभाग की दी हुई परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा इस बारे में वह जानकारी लेने आए थे।