अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Pakistan General Election : कौन है वो हिंदू महिला उम्मीदवार जो पहली बार लड़ेगी पाकिस्तान चुनाव, आम चुनाव के लिए फाइल किया नॉमिनेशन

इंटरनेशनल डेस्क। भारत का पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान में फरवरी 2024 में आम चुनाव होने हैं और इनके लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी कर दिया है। चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में सवेरा प्रकाश का नाम भी शामिल है। सवीरा प्रकाश पहली हिंदू महिला हैं, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सवीरा पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी ‘पाकिस्तान पीपल्स पार्टी’ के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं हैं।

कौन हैं सवीरा प्रकाश ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवीरा के पिता ओम प्रकाश एक डॉक्टर हैं और हाल ही में वह रिटायर हुए हैं। सवीरा खुद भी एक डॉक्टर हैं उन्होंने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। सवीरा के पिता ओम प्रकाश पिछले 35 सालों से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सदस्य रहे हैं। वहीं, सवीरा पाकिस्तान के बुनेर में पीपीपी पार्टी की महिला विंग की महासचिव भी रह चुकी हैं। इस दौरान सवीरा ने कहा कि वह पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करना चाहती हैं और उनके लिए अच्छा माहौल बनाना चाहती हैं। साथ ही सवीरा का कहना है कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो वह गरीबों और पिछड़ो के लिए भी काम करेंगी।

55 साल में पहली महिला प्रत्याशी

सवीरा प्रकाश ने जिस बुनेर सीट से नामांकन दाखिल किया है, वहां 55 सालों में पहली बार कोई महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है। पाकिस्तान में नामांकन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर थी और वहां 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने हालिया संशोधनों में सामान्य सीटों पर 5 प्रतिशत महिला प्रत्याशी को शामिल करना अनिवार्य किया है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट, 4 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button