
एंटरटेनमेंट डेस्क। नेशनल सिनेमा डे आ गया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) शुक्रवार (13 अक्टूबर) को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर आपके शहर के मल्टीप्लेक्स में फिल्म टिकट मात्र 99 रुपए में मिलेगी यानी आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ 100 रूपए से भी कम में फिल्म देखने का आनंद ले पाएंगे। इसकी घोषणा खुद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने की है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने दिया तोहफा
किसी भी फिल्म को देखने के लिए जहां आप 200-250 रुपए खर्च करते हैं वहीं इस खास अवसर पर आप कम पैसों में फिल्म देखने का लाभ उठा सकते हैं। मूवी लवर्स के लिए ये किसी लौटरी से कम नहीं है। यह मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के मल्टीप्लेक्सों की पहल है। इस दिन भारत में 4000 से अधिक स्क्रीन पर मूवी कम कीमत पर देखने को मिलेगी। यह ऑफर 4 डीएक्स और आईमैक्स के साथ मल्टीप्लेक्सों के रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं होंगे।
जल्द करवाएं एडवांस बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट के मानें तो पीवीआर आईनॉक्स में 1 लाख और सिनेपॉलिस में 25 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई हैं। ये आंकड़ा आज रात 2 लाख पार कर सकता है।

MAI ने पिछले साल भी दिया ऑफर
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने पिछले साल भी दर्शकों को धमाकेदार ऑफर दिया था। एक दिन के लिए सभी फिल्मों के दाम घटाकर मात्र 75 रुपए कर दिए गए थे। उस समय सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ देखने को मिली थी।
ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जवान
पिछले साल इस दिन का फायदा सबसे ज्यादा फिल्म ब्रह्मास्त्र को मिला था। उस दिन फिल्म ने 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। पिछले साल के कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, शुक्रवार को शाहरुख खान की जवान रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कैसे हुई ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाने की शुरुआत
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते थिएटरों को काफी भारी नुकसान झेलना पड़ा था। इसी कारण से लोग ओटीटी प्लैटफॉर्म का उपयोग ज्यादा करने लगे थे और लोगों ने सिनेमा से दूरी बना ली थी। इन्हीं झटकों से उबरने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे को मनाने का फैसला किया था। पिछले साल इस डे पर पूरे देश में टिकट की राशी 75 रुपये तय की गई थीं।
कहां से बुक करें टिकट
आप बुक माय शो और पेटीएम समेत किसी भी ऑफिशनयल नेशनल सिनेमा चेन वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
फूड आइटम्स पर भी है छूट?
नेशनल सिनेमा डे पर खाने-पीने के आइटम्स पर भी थोड़ी छूट दी गई है। पीवीआर सिनेमा ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि, नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी और बाकी फूड आइटम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जिनकी कीमतें सिर्फ 99 रुपए से शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें- Jawan Second Day Collection : शाहरुख खान की जवान का दुनिया भर में जलवा, दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार