ताजा खबरराष्ट्रीय

अयोध्या : राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ पीजीआई में ली अंतिम सांस, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। ब्रेन हेमरेज के चलते लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। यहां पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे और आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जाना था। उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था।

इस दिन बने थे राम मंदिर के पुजारी 

महाराज 6 दिसंबर, 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे, जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था। राम मंदिर के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य पुजारी दास, जिन्होंने आध्यात्मिक जीवन का विकल्प चुना था, तब उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष ही थी। उनका पूरे अयोध्या और यहां तक कि उससे परे भी व्यापक सम्मान है।

रामलला को गोद में लेकर भागे थे

सत्येंद्र दास 34 साल से रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे थे। 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय वे रामलला को गोद में लेकर भागे थे। तब से लेकर आज तक राम लला की सेवा कर रहे थे।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा- परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।  उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 12 February 2025 : माघ पूर्णिमा आज, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

संबंधित खबरें...

Back to top button