जबलपुरमध्य प्रदेश

Chhindwara News : लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पेमेंट के एवज में मांगे थे रुपए

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बुधवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की हर्रई नगर परिषद से सामने आया है। यहां जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) की टीम ने नगर परिषद के सब इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी बिल का भुगतान करने के एवज में ठेकेदार से घूस ले रहा था। इसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त में दर्ज कराई थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, आवेदक ठेकेदार अभिषेक साहू पिता उमाशंकर साहू (36) हर्रई में ठेकेदारी करता है। आवेदक द्वारा साधना हार्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में ट्रेंचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 महने पहले कराया गया था। इसका करीब 37 हजार रुपए बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था। ठेकेदार ने भुगतान के लिए नगर परिषद में आवेदन दिया, लेकिन सब इंजीनियर सतीश डेहरिया ने बिल पास कराने के एवज में 17 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। ठेकेदार ने सब इंजीनियर की शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ITI के लिपिक और चपरासी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कराई और सही पाई जाने पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। आवेदक ठेकेदार ने नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचकर जैसे ही सब इंजीनियर को रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान और अन्य सदस्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Chhindwara News : लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

रोजगार सहायक को 10 हजार की घूस लेते पकड़ा था

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील में लोकायुक्त की टीम ने एक रोजगार सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपी रोजगार सहायक ने निजी खेत में कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के एवज में घूस मांगी थी। इसकी शिकायत आवेदक गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी (49 ) निवासी मोहगांव किशन, तहसील जुन्नारदेव ने लोकायुक्त में की थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button