
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह 8.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद वह अम्मा महाराज की छत्री पर आए और दादी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब सिंधिया अपनी मां, पत्नी, बेटे सहित पूरे परिवार के साथ ग्वालियर आए।
गृहमंत्री भी साथ दिखाई दिए
अपनी दादी व भाजपा की वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद वे परिवार के साथ भजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिखाई दिए। बता दें कि 12 अक्टूबर को भाजपा की आधारशिला रखने वाली वरिष्ठ नेता ओर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया की जयंती मनाई जाती है।
पत्नी को सहारा देते आए नजर
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्नी के पैर में चोट होने के कारण उन्हें छत्री तक सहारा दिया। उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जब पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आगे बढ़ीं, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका हाथ थामकर सहारा दिया।
ग्वालियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…