राष्ट्रीय

UIDAI: आधार कार्ड में नहीं आएगा पिता,पति का नाम; रिश्तों की जगह लिखकर आ रहा ‘केयर आफ’

नई दिल्ली। आम आदमी का अधिकार यानी की आधार कार्ड में अब कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं। अब आधार को यदि आप अपडेट करवाएंगे तो उसमें पिता या पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा। अब आधार से रिश्तों की पहचान नहीं हो पाएगी। अब इस कार्ड का इस्तेमाल केवल आइडेंटिटी के रूप में किया जाएगा। इस कार्ड में पिता या पति की जगह केयर ऑफ लिखा जाएगा।

केयर आफलिखकर रहा है

आधार अपडेट के लिए ऑथराइज्ड CSC के  मैनेजिंग डायरेक्टर निदेशक दिनेश त्यागी ने मीडिया को बताया कि अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्नी की जगह ‘केयर आफ’ लिखकर आ रहा है। एप्लीकेंट केयर आफ में भी किसी का नाम नहीं दे सकता है। सिर्फ नाम और पता देकर भी आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है। उन्होंने दलील दी कि आधार से रिश्ते तय नहीं हो सकते हैं।

बदलाव का कारण

UIDAI (Unique Identification Authority of India) के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2018 में आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था, जिसमें लोगों की प्राइवेसी की बात कही गई थी। वहीं अब इसी फैसले के आधार पर आधार कार्ड में एप्लीकेंट्स के रिश्तों की पहचान नहीं बताई जा रही है। ये बदलाव कब से लागू किए गए, इसको लेकर UIDAI ने अभी कोई सूचना नहीं दी है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button