ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन : पीएम मोदी ने ‘स्वामित्व योजना’ कार्यक्रम में लाभार्थियों से किया संवाद, बड़ी स्क्रीन पर हुआ सीधा प्रसारण, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल

रायसेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत रायसेन जिले के स्थानीय वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन और संपत्ति कार्ड वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यपाल

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, स्थानीय विधायक प्रभुराम चौधरी, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरविंद दुबे समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, “देश को ऐसा प्रधानमंत्री शायद ही मिले जिसने हर वर्ग के हितों की चिंता की है। यह योजना ग्रामीण भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।”

भारी संख्या में लोग उपस्थित

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण हुआ और हितग्राहियों से संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने देशभर के 50,000 से अधिक गांवों के 65 लाख लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से संपत्ति कार्ड वितरित किए। रायसेन के स्थानीय वन परिसर का हाल पूरी तरह से भरा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने और योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण का गवाह बनने के लिए उपस्थित हुए।

क्या है स्वामित्व योजना

स्वामित्व योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना है, ताकि भूमि विवादों को कम किया जा सके और संपत्ति के मालिकाना हक को मान्यता दी जा सके। अब तक इस योजना के तहत 3.17 लाख गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 92% है। साथ ही 1.53 लाख गांवों के लिए 2.25 करोड़ से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, बीजेपी का पलटवार, कहा- पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं पर चढ़ाई गाड़ी

संबंधित खबरें...

Back to top button