
भोपाल। प्राथमिक और माध्यमिक परीक्षाओं परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने राज्य शिक्षा केंद्र के सभाकक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से परिणाम जारी किया। बता दें कि 12 साल बाद इस बार बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस साल 8 लाख 26 हजार 824 छात्रों ने पांचवीं की परीक्षा दी थी और आठवीं की परीक्षा में 7 लाख 56 हजार 967 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 5वीं में 90.01% यानि 7 लाख 44 हजार 247 छात्र पास हुए हैं। 8वीं में 82.35% यानि 6 लाख 23 हजार 370 छात्र पास हुए हैं। इसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 5वीं में 90.71% छात्राओं व 89.28 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। वहीं आठवीं में 84.33% लड़कियां और 80.25% लड़के सफल हुए हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल : इस रिसॉर्ट के मालिक के ठिकानों पर ED के छापे, गोवा में भी कार्रवाई, जानिए कितना मिला कैश
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा कि पांचवी और आठवीं के परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें भी बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं में 90.2 % व 8वीं में 82.45% बच्चे पास हुए। वहीं शहरी क्षेत्रों का 5वीं में 87.80% व 8वीं में 81.62 % रिजल्ट रहा।
मेरिट लिस्ट नहीं की जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य और जिले की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। विभाग की पीएस रश्मि अरुण शमी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि प्राइमरी और मिडिल लेवल के बच्चों में होशियार और कमजोर की हीन भावना आए। इसलिए सिर्फ रिजल्ट जारी किया गया है।
जुलाई में होगी दोबारा परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने कहा कि पांचवीं व आठवीं के प्रत्येक बच्चों को प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य किया गया है। फेल विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद जुलाई में परीक्षा ली जाएगी। फेल विद्यार्थियों को दो माह तक तैयारी कराई जाएगी। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी।
5वीं में शहडोल संभाग ने मारी बाजी
- शहडोल में 94.11%
- चंबल संभाग में 92.67%
- भोपाल संभाग में 92.27%,
- इंदौर संभाग में 92.24%
- नर्मदापुरम संभाग में 92.03%
- जबलपुर संभाग में 92.67%
- ग्वालियर संभाग में 90.54%
- उज्जैन संभाग में 88.62%
- सागर संभाग में 86.24%
- रीवा संभाग में 83.31 % छात्र पास हुए हैं।
8वीं में इंदौर संभाग रहा अव्वल
- इंदौर संभाग के 88.77%
- शहडोल संभाग में 87.73%
- नर्मदापुरम संभाग में 87.69%
- भोपाल संभाग में 87.26%
- जबलपुर संभाग में 85.59%
- उज्जैन संभाग में 83.86%
- चंबल संभाग में 83.18%
- ग्वालियर संभाग में 78.04%
- सागर संभाग में 75.89%
- रीवा संभाग में 68.90 प्रतिशत रिजल्ट रहा।