अंतर्राष्ट्रीय

G20 Summit: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, PM मोदी ने बताया गर्व का क्षण

इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान इंडोनेशिया ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी। जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और कहा कि दुनिया को जी20 से काफी उम्मीदे हैं और वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।

राजस्थान के तीन शहर करेंगे मेजबानी

भारत 1 दिसंबर से नई दिल्ली में G20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। दिसंबर 2022 में इसका इनॉगरल उदयपुर में होगा। राजस्थान के तीन शहर इस बार इस समूह की मेजबानी करेंगे। उदयपुर और जोधपुर के साथ जयपुर में भी कॉन्फ्रेंस होंगी।

वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं

G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।

चुनौतीपूर्ण समय में G20 का जिम्मा ले रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि G20 का जिम्मा भारत ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय में विश्व G20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।

ये भी पढ़ेंं- G20 Summit 2022 : UN पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले- यूएन भी नहीं रोक पाया रूस-यूक्रेन जंग; G20 से दुनिया को उम्मीदें, बाली में ऋषिक सुनक से की मुलाकात

G20 में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बाली में G20 शिखर सम्मेलन में बातचीत की। विभिन्न विषयों पर उनके बीच सार्थक विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग को बढ़ाया जाए।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button