
पाकिस्तान में करीब एक महीने से जारी सियासी घमासान के बीच आखिरकार इमरान की सरकार आउट हो ही गई। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 174 सांसदों ने इमरान के खिलाफ वोट दिया। वहीं सत्ता से बेदखल होते ही इमरान पर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही इमरान के करीबी नेताओं पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है।
पीएम पद के लिए नॉमिनेशन
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए सदन में 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे फिर से बैठक होगी। नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन पत्र रविवार को दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकता है। इसकी जांच दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे सदन में नए प्रधानमंत्री को लेकर फिर से बैठक होगी।
इमरान पर पाबंदियों का दौर शुरू… इस्लामाबाद में सेना तैनात
सरकार जाने के बाद इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी गई है। चेतावनी जारी की गई है कि, देश का कोई भी नेता या अफसर बिना NOC के मुल्क नहीं छोड़ सकेगा। सभी एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है।

इमरान के करीबी के घर पर छापेमारी
पाकिस्तान की सियासत में देर रात हुई उठापटक के बाद अब इमरान के करीबियों पर छापेमारी का दौर भी शुरू हो गया है। इमरान खान की पार्टी PTI का आरोप है कि आज सुबह इमरान खान का सोशल मीडिया देखने वाले अर्सलान खालिद के घर पर छापा मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के आरोप में की गई है। बता दें कि, अर्सलान खालिद को इमरान खान का करीबी माना जाता है।
कौन बन सकता है पाकिस्तान का नया पीएम
अब शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं। शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे। वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं।