क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy : विश्व विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगे दो बड़े झटके, यह चार स्टार खिलाड़ी है टीम से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क। शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। पहले मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हो गए हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल स्टार्क भी चोट के कारण टीम से बाहर होल गए हैं।

चार बड़े बदलावों के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार बदलाव होने की संभावना हैं, जिसका ऐलान कुछ दिनों में होगा। टीम ऐलान की अंतिम तारीख 12 फरवरी है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेली जानी है। कमिंस, हेजलवुड और स्टोइनिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पीठ की गंभीर चोट के चलते टीम से बाहर रखा गया है। अभ्यास के दौरान उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई है। ऐसे में वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहेगें। कमिंस के बाहर होने के बाद अब स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से कोई टीम की कमान संभाल सकता है।

दो बार की विजेता रह चुकी है टीम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। उन्होंने साल 2006 और 2009 में यह टूर्नामेंट जीता था। 2006 के फाइनल में वेस्टइंडीज और 2009 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के साथ खेलेगी। वहीं, 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल खेलना है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका, इस स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button