
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां एक बाइक पिकअप ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक पर सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। हादसा मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में हुआ। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, विजय यादव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी अनीता और दो साल की बेटी श्रद्धा के साथ बाइक से घर जा रहा था, तभी पिंडारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री गुढ़ा शिवसेना में शामिल
जयपुर। राजस्थान की राजनीति में एक और बदलाव देखने को मिला है। लाल डायरी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थित में गुढ़ा ने पार्टी जॉइन की। उन्हें समन्वयक (कॉर्डिनेटर) की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उदयपुरवाटी आए थे। इसी दौरान लिबर्टी फार्महाउस पर आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में LoC के पास ड्यूटी पर तैनात BSF का जवान लापता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिहार का रहने वाला कॉन्स्टेबल शुक्रवार को उस समय लापता हो गया, जब वह बालाकोट सेक्टर में भरणी अग्रिम चौकी पर नियमित ड्यूटी पर था। बीएसएफ के जवानों ने लापता कॉन्स्टेबल की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।