भोपालमध्य प्रदेश

MP में फिर बदला मौसम, एक हफ्ते मिलेगी गर्मी से राहत; जानें अपने शहर का तापमान

मध्यप्रदेश में 24 घंटों के दौरान एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अरब सागर से आ रही नमी के चलते भोपाल समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे।

गर्मी से मिलेगी राहत

प्रदेश में पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान में सिस्टम कमजोर होने का असर पड़ा है। गौरतलब है कि गर्म हवाएं बंद होने के कारण प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है। माना जा रहा है अब एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलेगी। अब तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा। इस कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो सकती है।

इन शहरों में रात का पारा नीचे आया

मौसम विभाग के मुताबिक, बीती रात छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सतना, सीधी, टीकमगढ़, ग्वालियर और इंदौर में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया। इसके अलावा शेष इलाकों में तापमान सामान्य या ऊपर चढ़ा है।

नर्मदापुरम में लू का प्रभाव रहा

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। नर्मदापुरम में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रीवा, मंडला, खजुराहो और धार में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – बालाघाट में वन विभाग के श्रमिक की हत्या, नक्सलियों ने पर्चे फेंककर रेंजरों को दी धमकी

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 18.4
भोपाल 20.0
जबलपुर 20.3
इंदौर 21.4

ये भी पढ़ें – CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे, रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजरों से किया CM का स्वागत; देखें Video

इन शहरों का न्यूनतम तापमान सबसे कम

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पचमढ़ी 14.0
रीवा 15.6
मंडला 16.4
नौगांव 16.5

इन शहरों का न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
रतलाम 21.6
इंदौर 21.4
सागर 21.2
खंडवा 21.0

ये भी पढ़ें – IAS नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, लांघ रहे हैं अपनी मर्यादा : नरोत्तम मिश्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button