
राजीव सोनी-भोपाल। संसद के बजट सत्र में इस बार मप्र के सांसदों का दबदबा नजर आया। खासतौर पर भोपाल, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह और जबलपुर सहित 12 सीटों से पहली बार लोकसभा पहुंचे सदस्यों का परफार्मेंस अच्छा रहा। ज्यादातर सदस्यों ने मुखरता से मुद्दे उठाए। ‘पीपुल्स समाचार’ से चर्चा के दौरान ज्यादातर सांसदों ने कहा कि बजट सत्र का अनुभव अद्भुत रहा।
आलोक शर्मा: भोपाल के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स मांगी
भोपाल संसदीय क्षेत्र से पहली बार संसद में पहुंचे आलोक शर्मा ने भोपाल गैस कांड के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे पर ध्यान आकृष्ट किया। इंटरनेशनल फ्लाइट्स और ओंकोलॉजी-ट्रामा सेंटर की मांग भी उठाई। शर्मा ने बताया कि विमानन मंत्री ने दुबई और सिंगापुर की सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अनीता नागर: पीएम फलिया सड़क योजना का सुझाव
आदिवासी अंचल रतलाम-झाबुआ की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने पीएम ग्राम सड़क की तर्ज पर पीएम फलिया (छोटा गांव)सड़क योजना शुरू करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लिए मेडिकल कालेज और ग्रेफाइट खदान के दायरे में आ रही आदिवासियों की 600 हेक्टेयर जमीन का मुद्दा भी उठाया।
राहुल लोधी: कुंडलपुर-तक रेल लाइन की बात रखी
दमोह लोकसभा से पहली बार संसद पहुंचे राहुल सिंह लोधी ने प्रमुख जैन तीर्थ कुंडलपुर तक रेल सुविधा शुरू करने की मांग रखी। प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू करने का मुद्दा उठाया। जबलपुर-दमोह वाया कुंडलपुर-पन्ना रेल मार्ग पर काम शुरू कराने का आग्रह भी किया है।
ग्वालियर-चंबल भी भारी
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, संध्या राय भिंड के अलावा भारत सिंह कुशवाहा ग्वालियर और शिवमंगल सिंह तोमर मुरैना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तारांकित प्रश्न और जीरो अवर में कुशवाहा ने क्षेत्रीय विकास और समस्याओं से जुड़े मामले सदन में उठाए।
सागर में एम्स की मांग
सागर सांसद लता वानखेड़े ने बुंदेलखंड के मुख्यालय सागर में एम्स खोलने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इससे मप्र- उप्र के 12 जिलों के 10 लोस और 50 विस क्षेत्रों की आबादी लाभान्वित होगी।
शिवराज की भाषण शैली..
छठवीं मर्तबा संसद में पहुंचे मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बार केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री की भूमिका में हैं। सदन में शिवराज की अनूठी भाषण शैली को विपक्ष भी नोटिस करता रहा।
वीडी शर्मा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मप्र के सभी 29 सांसद क्षेत्रीय विकास के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं। पहली बार के सांसदों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।