
दिल्ली में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को रौंद दिया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
कैसे हुआ हादसा ?
सीमापुरी पुलिस के मुताबिक, देर रात एक अज्ञात ट्रक डीटीसी डिपो रेड लाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी पाइंट की ओर जा रहा था। तभी अचानक नशे में धुत ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: श्रीकृष्ण की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, यमुना में डूबने से 5 लड़कों की मौत
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान हो चुकी है। जिसमें न्यू सीमापुरी के रहने वाले करीम (52 वर्षीय), छोटे खान (25 वर्षीय), शाह आलम (38 वर्षीय), साहिबाबाद के रहने वाले राहुल (45 वर्षीय) शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में साहिबाबाद के रहने वाले मनीष (16 वर्षीय) और दिल्ली के ताहिर पुर के प्रदीप (30 वर्षीय) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- नोएडा में बड़ा हादसा: सेक्टर-21 में जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरी, 4 मजदूरों की मौत, मलबे में दबे कई लोग
ट्रक चालक मौके से फरार
ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर तेजी से गाड़ी चलाकर फरार हो गया। इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है।