अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

जापान में मछली पकड़ने वाली नाव पलटी, तीन की मौत

टोक्योजापान के शिगा प्रांत में बिवा झील में मछली पकड़ने वाली एक नाव के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। शिगा प्रांतीय पुलिस को आज एक मछुआरे ने बताया कि बिवा झील में उसने एक नाव को पलटी हुई हालत में देखा है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग सहित स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और झील में तैर रहे तीन मृतकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबक तीनों पीड़ितों की आयु लगभग 50 वर्ष के करीब रही होगी, जिन्होंने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों पीड़ति सोमवार शाम को बिवा झील में मछली पकड़ने के लिए गए थे। जिसके बाद तीनों घर नहीं लौटे थे। पुलिस दुर्घटना का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

नवी मुंबई में खदान में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत; दो घायल

फाइल फोटो

ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक खदान में विस्फोट की प्रक्रिया के दौरान पत्थर गिरने से 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे पनवेल इलाके में स्थित खदान में हुई। पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के दौरान अलग हुए कुछ पत्थरों की चपेट में एक खुदाई मशीन के ऑपरेटर सहित तीन कर्मचारी आ गए। ऑपरेटर की मौत हो गई है। उसकी पहचान अविनाश केश्वर कुजूर के रूप में हुई है। घटना में दो अन्य कर्मचारियों के सिर में चोटें आईं हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने विस्फोट की प्रक्रिया को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

ठाणे में ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों से 19.97 लाख की ठगी

फाइल फोटो

ठाणेमहाराष्ट्र के ठाणे जिले के तीन लोगों से अच्छी सैलरी के नाम पर ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर कथित तौर पर 19.97 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मंगलवार को खडकपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने अपनी पुलिस शिकायत में दावा किया कि एक महिला ने टेलीग्राम आईडी के माध्यम से नौकरी की पेशकश के साथ उनसे संपर्क किया, जिसके बाद पीड़ितों ने कुछ कार्यों के लिए ऑनलाइन ही पैसों का निवेश किया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को उनके काम के बदले ना तो कोई पैसा मिला और ना ही निवेश की गई राशि वापस मिली। पुलिस ने कहा कि रविवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क करने वाली महिला के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

लेबनान की दक्षिणी सीमाओं पर इजरायली हमला, 2 की मौत; दो घायल

फाइल फोटो

बेरूत लेबनान की दक्षिणी सीमाओं पर इजरायल की ओर से किए गए हमले में हिजबुल्लाह के दो सदस्य मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 8 कस्बों और गांवों पर 14 हवाई हमले किए और तीन घरों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 15 कस्बों और गांवों पर इजरायल की ओर से लगभग 100 गोले भी दागे गए, जिससे आठ मकान नष्ट हो गए और 25 अन्य को नुकसान पहुंचाया। इस बीच, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने अल-समाका, अल-मोटेला और ज़ारिट बैरक सहित कई इजरायली ठिकानों पर हमला किया।

गौरतलब है कि हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमास के हमलों का समर्थन करने के बाद गत 8 अक्टूबर से लेबनानी-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 239 लोग मारे गए हैं, जिनमें 173 हिजबुल्लाह सदस्य और 39 नागरिक शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button