भोपालमध्य प्रदेश

तीन महीने से नहीं मिल रहा दलित-आदिवासियों को राशन, जनसुनवाई के दौरान भोपाल कलेक्ट्रेट पर महिलाओं का प्रदर्शन

भोपाल। जिले के बैरसिया स्थित ग्राम दिल्लोद के ग्रामीण पिछले तीन महीने से राशन दुकानों से राशन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि सरकार जब हमें राशन मुहैया करा रही है तो यह राशन आखिर जा कहां रहा है।

कलेक्टर, एसडीएम सभी से शिकायत, फिर भी कुछ नहीं हुआ

दिल्लोद के सरपंच बृजकिशोर नागर पीपुल्स अपडेट से बात करते हुए कहा कि तीन महीने से राशन नहीं मिलने के कारण हरिजन, आदिवासी परिवार परेशान हैं। हमने इस संबंध में बैसरिया एसडीएम के साथ ही कलेक्टर को भी मामले की जानकारी दी है। लेकिन उसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। आखिरकार हमें यहां आना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खाद्य अधिकारी मीना मालाकार ने कहा कि हम आज ही उचित कार्यवाही करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से बात भी की और मामले की पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें Milk Price Hike : सांची के बाद अब सौरभ-श्रीधी ने भी बढ़ाए दूध के रेट, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button